खूंटी जिले में दो गांव को क्यूं बेचिरागी गांव कहा जाता है
2011 के जनगणना के अनुसार, खूंटी जिले में कुछ गावो इस तरह के है की उन्हें बेचिरागी गांव कहा जाता है । एक रनिया प्रखंड के बिरहोर चुआं. जिसकी आबादी शून्य और सरकारी अकड़े में भी इंगितहै. क्षेत्रफल 207.75 हेक्टेयर है. इसी प्रकार खूंटी प्रखंड के छोटा बांडी के नाम से एक राजस्व ग्राम है. जहां कोई भी निवास नहीं करता है. छोटा बांडी का क्षेत्रफल 18 हेक्टेयर है.
अनेक ग्रामीण बताते हैं इस गांव कि कब्रगाह में मिट्टी के बर्तन में केवल शवों के कंकाल हैं बस और कुछ नही। इसके अलावा किसी भी प्रकार का चिह्न उपलब्ध नहीं है. ग्रामीण भी गांव के संबंध में कुछ नहीं बता पा रहे हैं. वहीं, सरकारी अधिकारी सिर्फ इतना कहते हैं कि बिरहोर चुआं नाम का गांव तो है, पर आबादी नहीं होने के कारण सभी जगह बेचिरागी के रूप में रिपोर्ट भेजा जाता है।
+ There are no comments
Add yours